गंगोत्री हाइवे पर सड़क पर पलटी बस, सभी यात्री सुरक्षित
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। ऋषिकेश से लंबगांव जा रही एक बस गंगोत्री हाईवे पर ओणीबैंड के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
मिल रही जानकारी के मुतबिक शनिवार करीब सौढ़े नौ बजे ऋषिकेश से लंबगांव की ओर जा रही बस यूके 07 पीसी 0430 भद्रकाली से आगे ओंणी बैंड के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई।
हाइवे से गुजर रहे कुछ वाहनों ने रूककर पुलिस को सूचना दी और सवारियों को सुरक्षित निकालने में जुट गए। बस में 30 से अधिक यात्री थे। बहरहाल, दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए एम्स भेजा गया। जबकि शेष सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।