टिहरी में बाइक खाई में गिरी, पिता-पुत्र की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
चंबा। चंबा थाना क्षेत्रांतर्गत सुरकंडा-मालदेवता रोड पर एक बाइक के गहरी खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई।
हादसा मंगलवार को सुरकंडा-मालदेवता रोड पर दुबड़ के पास हुआ। देहरादून की ओर आते हुए एक बाइक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र थे।
गिरने से उसमे सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शवों को खाई से निकाला।