गंगोत्री हाइवे पर कार खाई में गिरी, छह की मौत
नई टिहरी। टिहरी जिले के कंडीसौड़ तहसील के गंगोत्री हाइवे पर कोटी गाड़ के पास एक बोलेरो कार के गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो कार चंबा से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। कोटी गाढ़ के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार के गिरते ही उस पर आग लगी हुई देखी गई। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। अभी तक किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कार के नंबर से सूचना जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।