नैनीताल में कार खाई में गिरी, पांच की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
नैनीताल। नेनीताल जिले के पंगोट क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।
मिल रही जानकारी के मुताबिक काटबांग ब्लॉक के सुदूर क्षेत्र में ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पर्यटकांे की कार पंगोट- कालाढूंगी मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत की सूचना है। डीसीआर, नैनीताल ने इसकी पुष्टि की। बताया कि पर्यटक यूपी के रामपुर के थे।