पौड़ी में कार खाई में गिरी, चार की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
पौड़ी। पौड़ी जिले के लैंसडाउन पुलिस थाना क्षेत्रातंर्गत गुमखाल के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई।
हादसा मंगलवार की रात हुआ। बतया जा रहा है कि गुमखाल बाजार से देवडाली गांव की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को सड़क तक पहुंचाया गया।
हादसे में कार सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त चंद्रमोहन सिंह बिष्ट, दिनेश सिंह, कमल बिष्ट और कुन्हैया सिंह के रूप में हुई है। सभी देवडाली गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।