मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में मैक्स गंगा में गिरी, तीन की मौत और तीन लापता
मुनिकीरेती। थाना क्षेत्रांतर्गत मालाकुंठी के पास एक मैक्स वाहन के अनियंत्रित होकर गंगा में समा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लापता है। हादसे में घायल पांच लोगों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसा तड़के हुआ। वाहन सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा था और इसमें चालक समेत 11 लोग सवार थे। हादसे में तीन की मौत और तीन लापता हैं।
जबकि गंभीर रूप से घायल पांच होलों को पुलिस और एसडीआरफ में उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घायलों में बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली उम्र 46 वर्ष आकाश पुत्र तेज सिंह उम्र 22 वर्ष, प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शाहपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष, रोशन कुमार पुत्र सुबोध उम्र 25 वर्ष निवासी नालंदा बिहार और रवि सिंह निवासी हैदराबाद उम्र 25 वर्ष
तीन लापता लोगों की तलाश को एसडीआरएफ और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।