गूलर पावकी देवी रोड पर कार खाई में गिरी, दो की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती थाना क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक गूलर-पावकी देवी रोड पर एक कार सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार विकास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अमित की हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतक भाई बताए जा रहे हैं।
हादसे में मीनाक्षी और गिरधारी सिंह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।