आम आदमी पार्टी ने की देवस्थानम एक्ट की खिलाफत, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
ऋषिकेश। देवस्थामम एक्ट की सड़कों पर जोरदार खिलाफत करते हुए आम आदमी पार्टी ने राज्य की भाजपा सरकार पर मठ मंदिरों की स्थापित परंपराओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। कहा कि जल्द देवस्थानम एक्ट निरस्त नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता बुधवार को देवस्थानम एक्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरे। नेपाली फार्म तिराहे पर वेदस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार पर हल्ला बोला।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा तीर्थ की मयार्दाओं को तार-तार कर रही है जिसे किसी सूरतेहाल में बर्दाश्त नही किया जायेगा।उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को हिंदू धर्म के खिलाफ बताया है और इसे तुरंत भंग करने की मांग की।
इस गंभीर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने का एलान करते हुए विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आते ही सबसे पहले इस काले कानून को समाप्त कर पार्टी तीर्थ पुरोहितों के पारंपरिक अधिकारों को बहाल करने का काम करेगी।
प्रदर्शनकारियों मे पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, रजनी कश्यप, योगाचार्य भारती, चंद्रमोहन भट्ट,गोविंद रावत,मनसोधन यादव,आशु पाल,अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, मोनू कश्यप, मोनू भाई,पंकज गुसाईं,सुनील सेमवाल,जगदीश कोहली,प्रभात झा,अनूप रावत,देवराज नेगी,विक्रांत भारद्वाज,हिमांशु नेगी,नीरज कश्यप, अश्वनी सिंह,नरेंद्र सिंह,शीशपाल वर्मा,मनोज कश्यप, पंकज रस्तोगी,मूलचंद कश्यप, जयेन्द्र प्रसाद सौरव पुंडीर,राहुल दुबे,जाकिर,दीपक कश्यप, पुरुषोत्म साहू,विकास तोमर,शुभम देव,समीर भारद्वाज,राहुल भंडारी,अजय ठाकुर,समीर, मदन ठाकुर,अंकित डबराल आदि शामिल थे।