आदि धाम श्री बदरीनाथ के कपाट खुले
श्री बदरीनाथ धाम। हिंदुओं की आस्था के प्रतीक आदि धाम श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के मौके पर हजारों श्रृद्धालु मौजूद रहे और भगवान श्री बदरीनाथ के दर्शन का पुण्य अर्जित किया।
रविवार को प्रातः ठीक 6.15 बजे कपाट श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के नेतृत्व में कपाट खुलने की प्रक्रिया तड़के शुरू हो गई थी। कपाट खुलने के दौरान देश-विदेश से पहुंचे हजारों श्रृद्धालु मौजूद रहे। बाबा बदरी के जयकारों के साथ श्रृद्धालुओं को उत्साह देखते ही बनता था।
सेना का बैंड श्रृद्धालुओं का उत्साह बौर बढ़ा रहा था। इस दौरान श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, जिला प्रशासन, मंदिर समिति के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।