इंदिरानगर में आधार कार्ड शिविर संपन्न
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। इंद्रानगर नगर विस्थापित कॉलोनी में आधार कार्ड शिविर सामाप्त हो गया । शिविर से लगभग 200 लोगों ने लाभ प्राप्त किया।
नौ अक्टूबर से इंद्रानगर नगर विस्थापित कॉलोनी के सामूदायिक भवन में चल रहे आधार शिविर शनिवार को समाप्त हो गया। शिविर से लगभग 200 लोगों ने लाभ लिया। जिसमें नये आधार कार्ड बनाने से लेकर मोबाइल नम्बर जोडने , आधार अपडेट, और अन्य प्रकार की आधार से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया।
शिविर का आयोजन वार्ड 38 के पार्षद राजेन्द्र बिष्ट और समाज सेवी कृपाल सिंह चौहान द्वारा किया गया।पार्षद राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि काफी लोग उनके पास आधार कार्ड की समस्या लेकर आते थे। जिसको देखते हुए उन्होंने इस शिविर को लगवाने का प्रयास किया। बताया कि शिविर एक दिवसीय था लेकिन भीड़ को देखते हुए इसे छः दिन के लिए बढ़ाया गया। इससे लोगा को काफी लाभ मिला।
भविष्य में भी आम लोगों के लाभ के लिए इसी तरह के अन्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । आधार कार्ड टीम के सदस्य गौरव बिष्ट ने बाताय कि शिविर से लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया। जिसमें नए आधार बनाने से लेकर आधार अपडेट और आधार से जुड़ी अन्य समस्या वाले लोग भी थे। शिविर के आयोजन को क्षेत्र के लोगों ने काफी प्रशंसा की साथ ही समय समय पर क्षेत्र में इस तहर के शिविर के आयोजनों की बात कही।