संत निरंकारी मिशन के शिविर में उमड़ी भीड़, 106 ने किया रक्तदान
ऋषिकेश। संत निरंकारी मिशन और एम्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में रक्तदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। 191 रजिस्ट्रेशन में से 106 लोगों को रक्तदान का मौका मिला।
सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आहवान एवं जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के दिशानिर्देश में संत निरंकारी सत्संग भवन गंगा नगर ऋषिकेश मे संत निरंकारी मिशन द्वारा संत निरंकारी चैरिटेबल फांउडेशन एवं एम्स के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ एम्स के रजिस्ट्रार राजीव चौधरी व डॉ संतोष कुमार ने रिबन काटकर किया। जिसमे 106 यूनिट रक्तदान किया गया। ब्रांच संयोजक हरीश बांगा ने बताया प्रात नौ बजे से रक्तदान के लिए निरंकारी वॉलिंटियर्स की लाइने लगनी शुरू हो गई।
रक्तदान हेतु पिछले एक सप्ताह से एरिया अनुसार शीशमझाड़ी, ऋषिकेश ढालवाला, विस्थापित, 14 बीघा, आईडीपीएल, श्यामपुर आदि क्षेत्रों से 400 वॉलिंटियर्स ने रक्तदान की लिये नाम लिखवाए थे। जिसमें आज 191 वॉलिंटियर्स का ही रजिस्ट्रेशन किया जा सका। जिसने से 106 निरंकारी वॉलिंटियर्स ही रक्तदान कर सके। लगभग 85 अनुयायी रक्त रक्तदान से वंचीत रह गये।
जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं में हिमोग्लोबिन की कमी, वायरल एवं हाल में वेक्सीनेशन आदि होने से रक्तदान नही कर सके। एम्स के रजिस्ट्रार राजीव चौधरी ने बताया कि एक यूनिट ब्लड से तीन व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है। रक्तदान से शरीर में कोई कमी नही होती। 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ्य व्यक्ति हर 3 महीन के अंतराल के बाद रक्तदान कर सकता है।
शिविर में एम्स ऋषिकेश से डॉक्टर गरिमा, डॉक्टर अश्वनी, दिनेश चंद, रवनीत कौर, मनोज कंडवाल, मनोज बिष्ट, संध्या, सुमित, रीता, आदि उपस्थित रहे। निरंकारी मिशन ऋषिकेश से ज्ञान प्रचारक, क्षेत्रीय संचालक देहरादून, ब्रांच संचालक, शिक्षक, सेवादल के सभी अधिकारियों एवं एस.एन.सी.एफ. के अधिकारी रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे।