विदेशियों पर भी चढ़ा होली का रंग ऋषिकेश मेयर के साथ जमकर खेली होली
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश – ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं के आवास पर होली का पर्व बढे़ हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। नगरवासियों के साथ ही विदेशी मेहमान भी उनके साथ होली खेलने पहुंचे।
बुधवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में रंगो के पर्व होली की धूम रही । लोग टोली बनाकर अपने परिचितों ने यहां रंग लगाने और पर्व की बधाई देने पहुंचे। ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगाईं के आवस पर उनके समर्थक उनके साथ होली खेलने पहुंचे। साथ ही मंहत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज के साथ विदेशी मेहमानों ने भी उनके आवास पर पहुंचकर जमकर गुलाल उढ़ाया और बॉलीवुड के गानों पर खुब थिरके। इस दौरान महापौर ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उनके साथ होली खेली।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि भारतीय संस्कृति ही नही पर्वों की भी पूरी दुनिया में धूम मची हुई है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में वसुदेव कुटुम्बकम का संदेश सार्थक होता हुआ नजर आ रहा है। वैदिक संस्कृति के साथ यहां के त्यौहारों के प्रति विदेशियों का लगाव भारत को तेजी से विश्व गुरु बनाने की और अग्रसर कर रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज, स्वामी शंकर तिलकधारी महाराज, स्वतंत्र चेतन्य, गौरी चैतन्य, उमाया चैतन्य, पवित्रता चैतन्य, दीक्षा, शकरी चैतन्य, हैप्पी सेमवाल ,पंकज शर्मा, पवन शर्मा, विजय बडोनी, गौरव कैंथोला , राजेश गौतम ,राजीव गुप्ता,राजपाल ठाकुर, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, दीन दयाल राजभर, राजा राम , परीक्षित मेहरा,अनूप बडोनी, सुरेंद सुमन, सुजीत यादव, चंदू यादव, विपिन पंत, चेतन चौहान, अजीत गोल्डी, अनिकेत गुप्ता, सुयेश मिश्रा, मदन कोठारी, सुनील उनियाल आदि मौजूद रहे।