उत्तराखंड

भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजय वर्गीय देहरादून में, पूर्व सीएम डा. निशंक से मिले

देहरादून। भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजय वर्गीय के देहरादून में हैं। उनकी पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक से बंद कमरे में लंबी बात को 10 मार्च को चुनाव परिणाम के संदर्भ में देखा जा रहा है।

कैलाश विजय वर्गीय 2016 में कांग्रेस की टूट के बड़े सूत्रधार रहे हैं। तक उन्हें पूर्व सीएम हरीश रावत ने शार्प शूटर तक कहा था। एक बार फिर भाजपा नेता विजय वर्गीय उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हैं। माना जा रहा है कि वो पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ मिलकर सत्ता के अंकगणित को साधने का काम करेंगे।

10 मार्च को विधानसभा चुनाव का परिणाम आना है। जिस प्रकार के संकेत मिल रहे हैं उससे ये तय है कि भाजपा के लिए 2017 जैसी स्थिति नहीं रहने वाली है। इसका भान भाजपा को भी हो चुका है। तमाम फीडबैक भी इस प्रकार के संकेत दे रहे हैं।

सीधे-सीधे शब्दों में कहें तो स्थिति 2002, 07 और 2012 जैसी रहने वाली है। यानि सरकार बनाने के लिए अंकगणित को साधना पड़ेगा। भाजपा की मौजूद स्टेट लीडरशिप में इस वक्त कोई ऐसा चेहरा नहीं जो अंक गणित को साध सकें।

यही वजह है कि पार्टी ने पूर्व सीएम एवं सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक को इस काम में लगाया है। उन्होंने बकायदा मोर्चा भी संभाल लिया है। 10 मार्च दोपहर बाद स्पष्ट हो जाएगा कि सरकार बनाने के लिए कितने और नंबर चाहिए।

भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय की देहरादून में डा. निशंक से मुलाकात से भी कई बातें स्पष्ट हो रही हैं। कहा जा सकता है कि डा. निशंक को भाजपा ने उत्तराखंड का स्टेयरिंग सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *