प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश में करेंगे चुनावी सभा, सीएम ने किया सभा स्थल पर भूमि पूजन
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सभास्थल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि पूजन किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं।
तीर्थनगरी ऋषिकेश के आईडीपीएल टाउनशिप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए चुनावी सभा करेंगे। सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन जुट गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभा स्थल का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से गहरा नाता है। उत्तराखण्ड की जनता का भी उनको सदैव प्यार मिला है और इस बार भी पूरा समर्थन और प्यार उनको मिलने वाला है। दावा किया कि राज्य के लोगों एक बार फिर से पांचों सीटों पर कमल खिलाने वाली है।
इस अवसर संगठन मंत्री अजय कुमार, माननीय वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी कुलदीप कुमार,यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई, ऋषिकेश विधानसभा चुनाव प्रभारी करण बोहरा, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला महामंत्री दीपक धमीजा,संजीव चौहान,जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी,मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन, सुमित पवार,जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह, निर्मला उनियाल, पुनीता भंडारी, माधवी गुप्ता, पंकज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, बृजेश शर्मा, पुष्पा ध्यानी ,सतपाल राणा, सतीश सिंह, हेमलता चौहान, ममता सकलानी, रोमा सहगल, आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।