घनसाली क्षेत्र में वाहन खाई में गिरा, पांच की मौत
नई टिहरी। जिले के घनसाली- घुत्तू मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरूवार दोपहर करने पौने एक बजे घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर पोखार क्षेत्र में एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए पिलखी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। अभी तक मृतकों के नाम स्पष्ट नहीं हो सकें। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।